Dant Dard Ke Gharelu Upay

दोस्तों आज के पोस्ट में हम Dant Dard Ke Gharelu Upay के बारे में जानेंगे क्योंकि अक्सर कभी न कभी किसी का भी दांत दर्द हो सकता है। आप सब तो जानते ही हैं कि दांत का दर्द कितना पीड़ादायक होता है जब किसी का भी दांत दर्द करने लगता है तो वह बस यही सोचता है कि क्या करूं कि दांत का दर्द कम हो जाय, ऐसे में आप Dant Dard Ke Gharelu Upay को अपनाकर उस भयानक दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। दांत के दर्द पर शुरू में अगर ध्यान न दिया जाए तो मसूड़े में भी दर्द होने लगता है। दोस्तों दांत के दर्द में सिर्फ दांत ही नहीं बल्कि गर्दन के ऊपर के सारे भाग जैसे सिर, मुंह, गर्दन में बहुत भयानक दर्द होता है। दांत का दर्द अक्सर सर्दियों में ज्यादा होता है। बच्चों में अक्सर दांत का दर्द ज्यादा होता है। दोस्तो दांत का दर्द जब शुरू होता है तो यह समझ में नहीं आता कि क्या करें, जिससे कुछ आराम मिले। यह डॉक्टर के पास जाने का मौका तक नहीं देता। ऐसे में घरेलू नुस्खों की सहायता से ही आप आराम पा सकते हैं।

Dant Dard Ke Gharelu Upay

तो आज के इस पोस्ट में दांत दर्द के कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे जिसका उपयोग करके आप दांत के दर्द से तुरन्त आराम पा सकते हैं।

 

लौंग के प्रयोग से

अगर आपके दांत में भयानक दर्द हो रहा है तो आप घबराए नहीं बल्कि एक लौंग लेकर उसे दर्द वाले दांत के ऊपर रखकर धीरे धीरे चूसकर खाना चाहिए। इससे दांत के दर्द में तुरन्त आराम मिलता है।

 

प्याज के प्रयोग से

दांत के दर्द को दूर करने के लिए कच्ची प्याज के छोटे टुकड़े को दांत के बीच में रख लीजिए।

आप प्याज के रस को रुई में भिगोकर दर्द वाले दांत के बीच में रख लीजिए इससे आपको तुरन्त आराम मिलेगा। क्योंकि प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

 

गर्म पानी के प्रयोग से

गर्म पानी दांत के दर्द में बहुत ही लाभ पहुंचाता है। एक गिलास में गर्म पानी को लें और उसे थोड़ी देर मुंह में लेकर कुल्ला करें। इससे दांतो की सिकाई हो जाती है जिससे दर्द में आराम मिलता है पानी में थोड़ी मात्रा में करीब आधा चम्मच नमक मिला लें तो और भी बहुत ज्यादा आराम मिलेगा। इस तरह गर्म पानी दांत के दर्द में बहुत ही लाभ पहुंचाता है।

 

लहसुन के प्रयोग से

प्याज की तरह लहसुन में भी एंटीबैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो कि दर्द में काफी कारगर साबित होता है। लहसुन को कूटकर इसका पेस्ट बनाकर उस पेस्ट को दांतों के बीच दर्द वाली जगह पर लगाएं इससे दर्द में तुरन्त आराम मिलता है।

 

अमरूद के पत्ते का प्रयोग

अमरूद के पत्ते में रोगाणुरोधी गुण और एंटी इम्फ्लामेटरी गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अमरूद के पत्ते सूजन और घावों को ठीक करने में काफी मदद करते हैं। अमरूद के पत्ते को चबाकर खाने से दांत का दर्द दूर होता है। आप अमरूद के पत्तों को पानी में डालकर गर्म करें जब उसका रस पूरी तरह से पानी में मिल जाए तो उस पानी से कुल्ला करने से दांत का दर्द दूर होता है।

 

ज्वार के प्रयोग से

ज्वार को पीसकर पाउडर बना लें और उसको चबाएं जिससे दांत का दर्द तुरन्त दूर हो जायेगा। क्योंकि ज्वार में एंटीबायोटिक गुण पाया जाता है। जो बैक्टीरिया से लड़ने में बहुत मदद करता है।

 

हींग के प्रयोग से

हींग और नींबू का पेस्ट बना लें और उसे दर्द वाले स्थान पर लगाएं इससे दर्द में तुरन्त आराम मिलेगा।

दोस्तों आज के पोस्ट में हमने दांत के दर्द के कुछ घरेलू उपायों के बारे में जाना जिसके बारे में जानकर हम अचानक से उठे दांत दर्द को दूर कर सकते हैं। दोस्तो दांत का दर्द अगर शुरुआती दौर में है तो हम उपरोक्त उपायों से ठीक कर सकते हैं लेकिन अगर इन नुस्खों से आपका दर्द दूर न हो तो आप तुरन्त किसी दांत के डॉक्टर से संपर्क करें और अच्छे से इलाज कराएं।

FAQ

Ques – दांत में बहुत तेज दर्द हो तो क्या करना चाहिए?

दांत में बहुत तेज दर्द होने से नमक पानी से कुल्ला करें इससे आपको तुरन्त आराम मिलेगा। लौंग को दांत के बीच रखने से भी दर्द में आराम मिलेगा। आप प्याज के टुकड़े को भी दांत के बीच में रख सकते हैं इससे भी तुंरत राहत मिलेगा।

Ques – दांत दर्द में क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

दांत दर्द में मीठा चीज जैसे चीनी, चाकलेट आदि नहीं खाना चाहिए। क्योंकि मीठी चीजें दांत के दर्द को बढ़ा सकती हैं।

Ques – दांत के कीड़े को कैसे खत्म करें?

नारियल का तेल दांत के कीड़े को खत्म करने में काफी कारगर है। इस तेल को मुंह में लगभग 5 मिनट रखें इसे पूरे मुंह में चारो तरफ घुमाए और फिर थूक दे इससे कीड़े खत्म हो जाते हैं।

Ques – दांतों में दर्द कब कब होता है?

दांत में दर्द कैल्शियम की कमी के कारण होता है, कीड़े होने के कारण भी दर्द होता है। जब दांतों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं तब भी दर्द होता है।

Ques – दांत के दर्द में क्या खाना चाहिए?

दांत के दर्द में लहसुन को कच्चा खाएं या प्याज का पेस्ट बनाकर दर्द वाली जगह पर लगाएं। लौंग को भी खा सकते हैं।